केन्द्रीय जेल सागर में आज दिनांक 05.07.2020 में बंदियों द्वारा. निर्मित सामग्री (लकडी के खिलौने, लकड़ी से निर्मित सामग्रियां, गमले मय शोभायमान फूल दार,फल दार, औषधीय पौधे इत्यादि) गलीचे, दरी,आकर्षक आईने इत्यादि सक्रीय सम्यक सहकार संघ के द्वारा स्थापित अर्चाय 108 विद्यासागर जी महाराज हथकरघा प्रशिक्षण केन्द्र से निर्मित साडियां, दरी,आसनी, धोती दुपट्टा, सलवार सूट, शर्ट पीस, रांखियां, रूमाल इत्यादि निर्मित सामग्रियां आमजन के लिए विक्रय हेतु इस प्रदर्शिनी कक्ष का आज मुनीवर कुन्थू सागर जी महाराज एवं एलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज एवं सागर संभाग आयुक्त जे.के. जैन की प्रेरणादायक सारगर्भित पुनीत उपस्थिति में
लोकार्पण किया गया इस अवसर पर मुनी महाराज द्वारा बंदी भाईयों को सोशल डिस्टेंस के साथ संबोधित किया गया इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन ब्रम्हचार्यणी रेखा जैन दीदी द्वारा किया गया ब्रम्हचार्यणी नीलम जैन, ब्रम्हवार्यणी भैया डॉ. अमित, अरूण भैया, धीरज भैया इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेल के समस्त अधिकारी जेलर सत्यवान मिश्रा, अष्टकोंण अधिकारी नागेन्द्र चौधरी, सहायक अष्टकोंण अधिकारी पंकज कुशवाहा एवं समस्त जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212