शासन की रोजगारोन्मुखी योजनाओं से मजदूरों को मिल रहा हैं जिले भर में इस तरह लाभ- सीईओ गढ़पाले

0
67

शासन की रोजगारोन्मुखी योजनाओं से प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों को मिल रहा रोजगार-श्री गढ़पाले

मध्यप्रदेश शासन के मंशानुरूप प्रवासी मजदूरों एवं स्थानीय मजदूरों को रोजगार दिलाने एवं उनका जीवन यापन को पटरी पर लाने के लिए रोजगार देने के के तहत कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढपाले को निर्देश दिये कि अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों एवं स्थानीय मजदूरों को हर हाल में रोजगार प्रदान किया जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले ने जिले की 755 ग्राम पंचायतों में 754 ग्राम पंचायतों में मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अलावा रेल्वे के माध्यम से लगभग 53 हजार 256 प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों के माध्यम से 8 हजार 432 कार्य प्रारंभ करा दिये गए हैं।
श्री गढ़पाले ने बताया कि सागर जिले की 11 विकासखंड में 755 ग्राम पंचायतों में से 753 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। जिनमें 8 हजार 432 कार्य प्रांरभ किये गए हैं। श्री गढ़पाले ने बताया कि सागर जिले की बण्डा विकासखण्ड में 78 ग्राम पंचायतों में से 78 ग्राम पंचायतों में 991 कार्य प्रारंभ कराकर 5 हजार 559 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है बीना विकासखण्ड में 63 ग्राम पंचायतों में से 63 ग्राम पंचायतों में 338 कार्य प्रारंभ कराकर 2 हजार 512 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। देवरी विकासखण्ड में 70 ग्राम पंचायतों में से 70 ग्राम पंचायतों में 644 कार्य प्रारंभ कराकर 7 हजार 764 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। जैसीनगर विकासखण्ड में 62 ग्राम पंचायतों में से 62 ग्राम पंचायतों में 519 कार्य प्रारंभ कराकर 4 हजार 031 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। केसली विकासखण्ड में 56 ग्राम पंचायतों में से 56 ग्राम पंचायतों में 1268 कार्य प्रारंभ कराकर 4 हजार 675 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। खुरई विकासखण्ड में 63 ग्राम पंचायतों में से 63 ग्राम पंचायतों में 586 कार्य प्रारंभ कराकर 4 हजार 763 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। मालथौन विकासखण्ड में 62 ग्राम पंचायतों में से 62 ग्राम पंचायतों में 976 कार्य प्रारंभ कराकर 4 हजार 327 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। राहतगढ़ विकासखण्ड में 81 ग्राम पंचायतों में से 81 ग्राम पंचायतों में 859 कार्य प्रारंभ कराकर 7 हजार 545 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है रहली विकासखण्ड में 91 ग्राम पंचायतों में से 91 ग्राम पंचायतों में 893 कार्य प्रारंभ कराकर 5 हजार 796 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। सागर विकासखण्ड में 81 ग्राम पंचायतों में से 80 ग्राम पंचायतों में 794 कार्य प्रारंभ कराकर 7 हजार 127 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है । शाहगढ़ विकासखण्ड में 47 ग्राम पंचायतों में से 47 ग्राम पंचायतों में 564 कार्य प्रारंभ कराकर 2 हजार 157 मजदूरों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।
श्री गढ़पाले ने बताया कि शासन की मंषानुरूप एवं कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देषानुसार जिले में 8 हजार 432 कार्य आवास, तालाब विस्तारीकरण, जीर्णोधार,सोकता गढ्डा, सुदूर सम्पर्क, कन्टूर ट्रेच, हितैषी कूप, खेत तालाब, निर्मल नीर, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सीसी रोड़, आगनवाड़ी भवन एवं खेल मैदान एवं रेल्वे द्वारा प्राप्त कार्यों को कराया जा रहा है। जिससे 53 हजार 256 प्रवासी एवं स्थानीय मजदूरों को रोजगार  मिल रहा है।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here