Saturday, December 6, 2025

डीएम और एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण बाहर घूम रहें लोगो को लगी फटकार

Published on

spot_img

कलेक्टर और एसपी ने किया सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, बाहर घूम रहे लोगों को दी फटकार के साथ दी समझाईश

कलेक्टर एसपी ने किया कंटेनमेंट सदर क्षेत्र का निरीक्षण, बाहर घूम रहे लोगों को दी सख्त समझाइश एवं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। सागर का हॉटस्पॉट बनने की स्थिति में आ रहा सदर कंटेनमेंट क्षेत्र का रविवार को प्रातः कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, महिला बाल विकास जिला अधिकारी भरत सिंह राजपूत, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने रविवार की प्रात: पूरे कंटेनमेंट क्षेत्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और कंटेनमेंट क्षेत्र में घरों के बाहर घूम रहे लोगों को समझाइश देकर फटकार भी लगाई । साथ ही कहा की घरों पर रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें । उन्होंने छावनी परिषद सीईओ राजीव कुमार को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां जहां गंदगी फैली हुई है उसे तत्काल हटाया जाए उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे दल को भी समझाइश देते हुए कहा कि वह अपना पूरा ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से स्पीकर के माध्यम से आह्वान किया कि सभी नागरिक घरों में रहें और संक्रमण को रोकने में मदद करें एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों को पूरा सहयोग करें। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने निरीक्षण के दौरान छावनी परिषद के सीईओ को निर्देश दिए कि क्षेत्र में प्रत्येक गली को सैनिटाइज साथ ही संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव भी कराया जावे। पुलिस अधीक्षक ने भी स्पीकर के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों को घर पर रहकर अपने आप को संक्रमण होने से बचाएं। उन्होंने संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने के भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए उन्होंने ड्रोन कैमरे की मॉनिटरिंग का समय बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे घरों के बाहर घूम रहे लोगों पर पाबंदी लगाई जा सके निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रामबरन प्रजापति, थाना प्रभारी  प्रशांत जैन, नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारी एवं केंट परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।