लॉक डाउन में भी बेचे जा रहें थे होटल में समोसे जलेबी सिटी मजिस्ट्रेट ने होटल सील करके कर दी यह कार्यवाही

लॉक डाउन के दौरान भी लोग अपने धंधे व्यापार में लगे देखे जा रहें हैं शासन ने कुछ मामलों में छूट भी दी हैं परंतु खाद्य सामग्री जैसे समोसे जलेबी मिठाई आदि पर सख़्ती से प्रतिबंध के वाबजूद कुछ लोग चोरी छिपे ऐसे धंदे कर रहें हैं जो कोरोना काल मे बेहद घातक हो सकते हैं इसी में चलते आज जिला प्रशासन की टीम ने सूचना लगने पर एक होटल पर छापामार कार्यवाही कर मामला दर्ज कराया हैं
सागर/सिटी- मामला शहर के सिंधी कैम्प एरिया क्षेत्र थाना मोतीनगर का जहाँ मोहन होटल नाम की एक होटल पर  प्रतिबंधित खाद्य सामग्री जैसे समोसे,जलेबी, दही बड़े आदी बेचने पर कलेक्टर के आदेश के उलंघन पर सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया द्वारा मौके पर दुकान सील कर दी गयी साथ ही होटल संचालक पर धारा 188 अधीन प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। मौके पर कार्यवाही में कमिश्नर नगर निगम डॉ प्रणय कमल खरे, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर और एस.आई. मोतीनगर रामु प्रजापति उपस्थित रहे।
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट✍️-9302303212
Scroll to Top