कोरोना के कहर के बीच लगातार काम कर रहें हैं डॉक्टर्स 8 घंटे लगातार बिना पानी पिये, बिना टॉयलेट जाए (डायपर लगाना होता है कि आये तो उसी में शूशू कर लो), प्लास्टिक का PPE किट पहने बिना AC के गर्मी में (AC नहीं चलते क्योंकि कोरोना फैल सकता है) N 95 मास्क लगाए जिसमें सांस लेने में भी दिक्कत होती है, जब डॉक्टर अपनी ड्यूटी पूरी करके PPE किट उतारता है तब उसकी ये हालात होती है
ऊपर से इंफेक्शन का खतरा हर तरफ होता है, अगर सामने वाला मामूली जुकाम में भी छींक दे तो आज कल लोगों सकते में आ जाते है, जबकि इस डॉक्टर के तो सब तरफ कोरोना के मरीज होते हैं, उनके मुँह से सैंपल लेने होते हैं, एक बार खुद को इसकी जगह रख कर देखिये आत्मा कांप उठेगी इतने के बावजूद कुछ लोग उसे गालियाँ देते हैं मारपीट करते हैं फिर भी वो ड्यूटी कर रहें है सलाम हैं आपको