होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

डॉक्टर्स जब घंटो PPE किट पहने बगैर पानी,टॉयलेट के लगातार काम पर होते हैं इसके बाद हालात इस तरह होते हैं

कोरोना के कहर के बीच लगातार काम कर रहें हैं डॉक्टर्स 8 घंटे लगातार बिना पानी पिये, बिना टॉयलेट जाए (डायपर लगाना ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

कोरोना के कहर के बीच लगातार काम कर रहें हैं डॉक्टर्स 8 घंटे लगातार बिना पानी पिये, बिना टॉयलेट जाए (डायपर लगाना होता है कि आये तो उसी में शूशू कर लो), प्लास्टिक का PPE किट पहने बिना AC के गर्मी में (AC नहीं चलते क्योंकि कोरोना फैल सकता है) N 95 मास्क लगाए जिसमें सांस लेने में भी दिक्कत होती है, जब डॉक्टर अपनी ड्यूटी पूरी करके PPE किट उतारता है तब उसकी ये हालात होती है

ऊपर से इंफेक्शन का खतरा हर तरफ होता है, अगर सामने वाला मामूली जुकाम में भी छींक दे तो आज कल लोगों सकते में आ जाते है, जबकि इस डॉक्टर के तो सब तरफ कोरोना के मरीज होते हैं, उनके मुँह से सैंपल लेने होते हैं, एक बार खुद को इसकी जगह रख कर देखिये आत्मा कांप उठेगी इतने के बावजूद कुछ  लोग उसे गालियाँ देते हैं मारपीट करते हैं फिर भी वो ड्यूटी कर रहें है सलाम हैं आपको

RNVLive

Total Visitors

6189895