पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर द्वारा महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया को किया गया सम्मानित
दिनांक 18-04-2020–/ पुलिस महा निरीक्षक सागर जोन सागर अनिल शर्मा ने थाना खुरई शहर एवं थाना खुरई ग्रामीण का भृमण किया गया इसी अवसर पर महिला आरक्षक सृष्टि श्रोतिया को सम्मानित भी किया गया उल्लेखनीय हैं कि कोरोना महामारी के शुरूआत से
ही सृष्टि श्रोतिया व्दारा डयूटी के बाद अपने स्वंय के खर्चे से मास्क बनाकर पुलिस स्टाफ एवं अन्य गरीब लोगों को वितरण किये जा रहे थे जिसकी प्रशंसा न सिर्फ जिले में अपितु जिले के बाहर भी हो रही थी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा भी सृष्टि श्रोतिया को ट्वीट कर बधाई दी गई था पुलिस महानिरीक्षक व्दारा सृष्टि को प्रशंसा पत्र एवं 1000 रू / – देकर सम्मानित किया गया एवं आगे भी ।
इसी प्रकार के अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही,समस्त स्टाफ को भी अच्छे कार्य हेतु कहा गया पुलिस महा निरीक्षक द्वारा, दोनों थानों का निरीक्षण किया गया कोरोना महामारी से निपटने हेतु आवश्यक निर्देश थाना शहर थाना प्रभारी रवि चौहान एवं थाना खुरई ग्रामीण थाना प्रभारी रोहित मिश्रा को दिए गये सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अभी तक बहुत मेहनत एवं लगन से कार्य करने के चलते पुलिस महानिरीक्षक नेे बधाई दी ।।