सागर(सिटी)–/ शहर में आज सुबह 10 बजे से ही माहौल बनने लगा था जगह जगह बेरिकेड्स लगाए जा चुके थे लोगों को आभास भी नही था कि किस बात की तैयारी हो रही हैं जैसे ही पुलिस अमला तैयारी के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात होने लगा फिर टेबिल कुर्सियां लगने लगी धीरे धीरे सारा माजरा लोगों की समझ मे आने लगा..शुरू हुआ वाहन चेकिंग का मजिस्ट्रेट लैवल पर अभियान….चलानी कार्यवाही में मजमा लगने लगा एक के बाद एक वाहन खड़े होने लगे और किसी की एक न चली चालान कटा या कोर्ट तक मामला पहुँचा
मुख्य पॉइंट..गाड़ियों में हूटर,अतिरिक्त लाइट,नेम प्लेट,कागजात बीमा फिटनेस लाइसेंस आरसी चेक किये गए शहर के मुख्य तिराहों चौराहों सिविल लाइन मकरोनिया मोतीनगर और बस स्टैंड स्थित बकौली चौराहे पर लगाई गई इस दौरान कई वाहन चालक बिना हेलमेट पाए गए जिनपर भारी भरकम चालान काटे गए साथ ही जिन वाहन चालकों ने चालानी राशि अदा नही की उनके वाहन जब्त किए गए जिन्हें आगामी दिनों में न्यायालय प्रक्रिया से छोड़ा जाएगा,सागर शहर स्थित बस स्टैंड रोड के पास वन वे पर हुई मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 31मोटरसाइकिल गाड़ियों की चेकिंग हुई जिसमें बस स्टैंड के पास 24 मोटरसाइकिलो के चालन काटे गए अन्य गाड़ियों के लिए कोर्ट की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किए।