लॉक डाउन के दौरान अकेली रह रहीं महिलाओ को चिंता करने की बात नही सागर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी

0
308

सागर पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान अकेली निवासरत महिलाओं की मदद हेतु सागर जिले के लिये हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है इस नम्बर पर काल करके कोई भी महिला वरिष्ठ नागरिक,/ असहाय महिला /निशक्त महिला किसी कारण बस अकेली निवासरत है चिकित्सकीय,व आवश्यक घरेलू संसाधन आपात मदद हेतु 9479997526 नम्बर पर काल करके मदद ले सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here