सागर(सिटी)–/30/03/2020 करोना वायरस (covid 19) के चलते जो विपदा अंतर्राष्ट्रीय महामारी ओर लॉकडाउन से जो समस्याएं आई है इस संकट की घड़ी में श्री देव राधा माधव लाल गेडाजी ट्रस्ट,सागर(म.प्र) द्वारा ₹11,00,000/- लाख रूपये प्रदान किये(पीएम केयर्स फंड-6,00,000/-और रेड क्रॉस सोसाइटी,सागर-5,00,000/-) सागर जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल जी को चेक दिया एवं सागर क्षेत्र परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा जी, अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय,उप अध्यक्ष दिनेश तिवारी,सचिव मनोज डेगरे, सदस्य संजय माहेश्वरी,आनंद कठल, रामकृष्ण अग्रवाल,डॉ.जनर्धन प्रसाद दुबे,नर्मदाप्रसाद दाद्दरया उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 19 / 04 : सागर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राहुल और सोनिया गांधी का पुतला जलाया
- 19 / 04 : पूरे बुंदेलखंड में सत्ता का अनाचार और अत्याचार सबसे ज्यादा है-जीतू पटवारी
- 19 / 04 : सागर और बीना स्टेशन से नागपुर और चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए नई विशेष ट्रेन की शुरुआत
- 19 / 04 : सागर में तपती गर्मी और विवाहों के मुहूर्तों ने बढ़ाई बिजली की मांग, इस साल बढ़ी 5.3% खपत
- 19 / 04 : सागर के सानोधा में लव जिहाद का मामला, ग्रामीणों ने किया उपद्रव कलेक्टर एसपी ने सम्हाला मोर्चा
कोरोना के खिलाफ युध्द में श्री देव राधा माधव लाल गेडाजी ट्रस्ट ने ₹11,00,000/- लाख किये दान सौपा DM को चेक

KhabarKaAsar.com
Some Other News