सड़कों पर बिक रहा था घटिया बादाम मिल्क,फालूदा,आइक्रीम/प्रशासन ने की बड़े स्तर पर कार्यवाही

शहर में जगह-जगह देखे जा रहें थे पिछले 2,3 साल से आइक्रीम और फालूदा के ठेले लगे दिख जाया करते थे (वाहन) यह सस्ता और टेस्टी समान उपलब्ध कराने का दम भी भरते आये हैं पर इसके पीछे का सच जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि इनके निर्माण का तरीके बेहद ही घटिया और सेहद से खिलवाड़ करने वाला हैं सावधन आपके शहर में भी अगर इस तरह की गाड़ियां शहर गांव में दिखाई देती हैं तो तुरंत ही प्रशासन तक यह बात पहुचाये क्योंकि यह सिर्फ अपना धंधा करने आये हैं किसी को 20 रुपये में बादाम के साथ दूध नही देगे..और ताज्जुब की बात हैं खाद्य विभाग के नाक के नीचे यह खेल लंबे समय से जारी था इसपर सवालिया निशान खड़े हो रहें हैं, शिकायत के बाद कल मप्र के…
सागर जिले का प्रशासनिक अमला हरक़त में आया और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को जिले में संचालित दो फर्र्माें पर कार्यवाही की गई। जिसमें नई बस्ती सरोंजा स्थित शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर 70 बाई 50 में निर्मित भवन जिसमें 40 बाई 50 में भैरवनाथ आइसक्रीम के नाम से संचालित फर्म जिसमें आइसक्रीम, कुल्फी, शेक व अन्य सामग्री का निर्माण, परिवहन, संग्रह बिना किसी खाद्य निर्माण व विक्रय परमिशन दस्तावेज के किया जा रहा था। इसी तरह सिरोंजा में एक और फर्म श्रीनाथ आईस्क्रीम के नाम से संचालित किया जा रहा था। इस फर्म में भी आइसक्रीम, कुल्फी, शेक व अन्य सामग्री का निर्माण, परिवहन, संग्रह बिना किसी खाद्य निर्माण व विक्रय परमिशन दस्तावेज के किया जा रहा था।
जांच दल द्वारा दोनों फर्मों से 2-2 सैंपल इस प्रकार कुल 4 सैंपल लिए गए। दोनों फर्मों को टीम द्वारा सील किया गया। साथ ही निर्माण, परिवहन, विक्रय में संलग्न चार वाहनों को जप्त कर थाने में रखवाये गये है एवं घरेलू सिलेंडरों का व्यापारिक उपयोग करते पाए जाने पर 5 घरेलू सिलेंडरों को भी जप्त किया गया। गैस सिलेंडरों का व्यापारिक उपयोग किए जाने पर 5 सिलेंडर भी जब्त किए गए, दविश दल में अजय नाथ प्रजापति नायब तहसीलदार, पंकज श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी,राजेष राय, हल्का पटवारी सहित पुलिस बल मौजूद था।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top