‘टीम जिंदगी’ ने गांव को स्वच्छ बनाने सफ़ाई अभियान शुरू किया

0
71
पहल- टीम ने गांव को स्वच्छ बनाने सफ़ाई अभियान शुरू किया
सागर–/बांदरी में बार्ड दस मेंं स्वच्छता का संदेश देने के लिए टीम जिंदगी के सदस्यों ने साफ सफाई की, इमली तिराहे पर जगह जो कचरा पड़ा था उठा कर कचरा गाड़ी में भरकर गांव के बाहर फेंका गया, दोनों तरफ की नालियां साफ़ की साथ ही वार्डवासियों को समझाइश दी गई कि आप सभी अपने-अपने सामने सफाई रखें।
टीम जिंदगी के अध्यक्ष अमन जैन ने बताया कि टीम जिंदगी ग्रप गैर राजनीतिक समूह है जिसने पिछले माह जरूरत मंदों को कपड़े भेंट गांव-गांव जाकर भेंट किए। आज टीम जिंदगी के सदस्यों ने ईमली तिराहे पर एवं जैन धर्म शाला के सामने सफाई की नालियों को भी साफ किया गया सदस्य अब डस्टबिन बनाने कार्य कर रहे हैं तिराहों पर रखे जाएंगे होटल में भी हम लोग रखेंगे ताकि हमारा नगर स्बच्छ रहे और बीमारियों से बचा जा सके।
इस दौरान टीम जिंदगी के सदस्यों में आदर्श रैकवार भोले रजक नमन जैन शुभम जैन लकी बिश्बकरमा बरूण ठाकुर आशीष जैनभूपेन्द्र प्रजापति पंकज जैन दीपक सेन मोनू चौरसिया ललित बिश्वकरमा सुभांशू जैन आदि शामिल रहे।

संपादक गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here