ऑटो को कैमरों की मदद से किया ट्रेस/ महिला का गुमा था पर्स:- पुलिस कंट्रोल रूम

0
171
घर से रेलवे स्टेशन की और निकली महिला का बैग जब ऑटो में छूट गया तो पुलिस कंट्रोल रूम के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो को CCTV की मदद से ट्रेस कर गुमा बैग महिला को वापस लोटवाया

सागर पुलिस कंट्रोल रूम स्टाफ में उप.निरी. दशरथ सिंह सुमन , प्रधान आरक्षक प्रशाँत ढ़ेकले , महिला आरक्षक प्रीति उपाध्याय एंव आरक्षक दुर्गेश चौधरी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आटो चालक की जानकारी लेकर उसे कंट्रोल रूम बुलवाकर कु. निकीता दुबे को सही सलामत बैग सौपा गया । मुख्य रूप से टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात आरक्षक दुर्गेश चौधरी की तत्परता से एंव महिला आरक्षक प्रीति उपाध्याय के सहयोग से कु. निकिता दुबे को गुम हुआ बैग सही सलामत मिल सका । महिला दिवस पर एक महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा एक आहत महिला की मदद कर गम सामान को तत्काल खोज निकालने का सराहनीय कार्य किया गया । कु. निकीता दुबे के चहरे पर गुम हुऐ बैग के मिलने की खुशी साफ जाहिर हो रही थी, उनके द्वारा सागर पुलिस कंट्रोल रूम स्टाफ को धन्यवाद दिया गया।।

गजेन्द्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here