दो कारों की भिड़ंत में घायल हुए लोगों के लिए डायल-100 बनी संजीवनी

0
26
दो कारों की भिड़ंत में घायल हुए लोगों को डायल-100 स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल

सागर(मप्र)आज दिनांक 25-02-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर, थाना गढ़ाकोटा क्षेत्र के अंतर्गत बरखेड़ा गौतम गाँव के पास मेन रोड पर दो कारों का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमे 09 लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना गढ़ाकोटा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम सागर को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । डायल-100 स्टाफ व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल हुए लोगों को डायल-100 एफ़आरवी वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल गढ़ाकोटा मे भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक DD 03 H 3120 से गुजरात पुलिस स्टाफ गुजरात से झारखंड जा रहे थे, रास्ते मे बरखेड़ा गौतम गाँव के पास कार क्र- MP 20 CA 4859 जो की दमोह से सागर जा रही थी अचानक अनियंत्रित होकर दोनों कारों की भिड़ंत हो गई जिसमे कार मे सवार 09 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक किशन लाल, सैनिक – केदार तथा पायलेट ललित तिवारी द्वारा तत्काल घायलों को डायल-100 वाहन से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल गढ़ाकोटा मे भर्ती कराया।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here