सनसनीखेज अंधे कत्ल का खुलासा हादसा दर्शाया गया था आरोपियों द्वारा पुलिस ने परते खोली और हत्या का आरोपी गिरफ्त में
सागर/खुरई–/वारदात दिनांक 31.01.2020 की जब किसी के टेलीफोन पर पुलिस को सूचना कि जरुवाखेडा स्टेशन अप ट्रेक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, सूचना पाकर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी रोहित मिश्रा और टीम इस दौरान पुलिस अधीक्षक सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी खुरई को जानकारी देते हुये वरिष्ट अधिकारियो के मार्ग दर्शन में अज्ञात मृतक का निरीक्षण बरीकी से करते हुये,शब्बीर हसन कुरैशी को घटना स्थल पर तलब किया गया जो शब्बीर हसन द्वारा मृतक की पहचान अपने लडके दानिश करैशी उम्र 16 साल की करना बताया है।
तत्कालीन स्थिति के तहत पुलिस ने मर्ग क्रमांक 03/2020 धारा 174 जाफौ0 का कायम कर जांच में लिया ले लिया, मर्ग जांच दौरान मृतक के घरवालों और शार्ट PM रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच के बाद दिनांक 03.02.2020 को अपराध कमांक 25/2020 धारा 302.201 IPC का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक तथा संदेहियों के मोबाईल नं0 को सायबर सेल की मदद से आसिक उर्फ आसिफ पिता शरीफ कुरेशी उम्र 40 साल निवासी बरोदिया नौनागिर को दिनाक 04.02.2020 को अभिरक्षा मे लेकर सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गई जो आरोपी आसिक उर्फ आसिफ कुरैशी उम्र 40 साल द्वारा अपने भांजा अश्फाक कुरेशी निवासी गढी थाना गैरतगंज जिला रायसेन द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करना बताया, तरीका बारदाद इस प्रकार घटित करना बताया मृतक द्वारा आरोपी की लडकी से प्रेम प्रंसग के शक होने के कारण मृतक को जान से खत्म करने की योजना बनाई एवं आरोपी ने अपने भांजा अश्फाक कुरेशी द्वारा मृतक से दोस्ती कर घटना दिनांक 30.01.2020 के प्लान के मृताबिक आरोपी के भांजा द्वारा मृतक दानिश को अपनी मो0सा0 डिस्कवर से ग्राम कौरंसा तिगडडा पुलिया के पास बुलाया, एवं आरोपी आसिक कुरैशी द्वारा पूर्व से पुलिया के अंदर छिप कर बैठना बताया एवं जो मृतक एवं आरोपी अश्फाक द्वारा बात करते हुये पुलिया की ठिक पर बैठने पर आरोपी के भांजा अश्फाक द्वारा मृतक दानिश से लडकी का पीछा न करना एवं मृतक द्वारा प्यार करूंगा और शादी भी करूंगा यदि उसका बाप कुछ कहेगा तो उसे भी देखा लूगा जो इसी बात पर उत्तेजित होकर मृतक को पीछे से गर्दन पकड कर पुलिया मे डाल कर आरोपी अश्फाक द्वारा पैर पकडना एवं आरोपी आसिक कुरैशी द्वारा मृतक की गला घोट कर हत्या करना बताया है। एवं साक्ष्य छुपाने के उददेश्य से मृतक को जरूवाखेडा फाटक पुलिया के पास मय मोटरसाइकिल एवं मृतक रेल्वे ट्रेक पर रखना बताया है, प्लान के मृताबिक आरोपी आसिक कुरेशी द्वारा फोन करने पर छोटा भाई टंटू द्वारा आरोपी की मोटरसाइकिल से जरूवाखेडा से वापिस ग्राम बरोदिया नौनागिर घर जाना बताया एवं आरोपी अश्फाक कुरैशी अपनी मो०सा० से अपने घर जाना बताया है।
जो अंधे कत्ल का खुलासा करने मे निम्न अधि0/कर्म०
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, सउनि0 मोतीलाल पायरा, प्रआर) वृदावन रजक ,जगदीश चन्द्र पाल, रघुराज सिंह बुन्देला, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह परिहार, धरमदास कशवाहा, शाजिद खांन, प्रदीप गोयल..डालसिंह , आंनद खटीक, जय सिंह राजपूत, संजय प्रजापति, नरेन्द्र सिंह मआर0 सृष्टि श्रोत्रिय एवं सायबर सेल प्रभारी सौरभ रैकवार का अहम योगदान रहा।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212