अजा-अजजा भूमि आवंटन समिति की बैठक लेंगे राजस्व मंत्री श्री राजपूत
सागर–/ प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत 5 फरवरी को अजा-अजजा वर्ग के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये गठित कमेटी की बैठक भोपाल में लेंगे।
बैठक में मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती, अपर मुख्य सचिव वन के.के. सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी, राष्ट्रीय संयोजक एकता परिषद, पी.व्ही. राजगोपाल आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त सहित अपर सचिव राजस्व शामिल होंगे।
गजेंद्र ठाकुर -9302303212✍️