मप्र इको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा चलाया जा रहा हैं अनिभूति कार्यक्रम
सागर 15 जनवरी 2020/ मध्यप्रदेष इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम अनुभूति 2020 के अंतर्गत वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल सागर नवीन गर्ग के नेतृत्व में 14 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पथरिया जाट के छात्र छात्राओ एवं 15 जनवरी को शासकीय अंधमूक बधिर शाला पण्डापुरा सागर एव शासकीय माध्यमिक विद्यालय तालचिरी के छात्र छात्राओ के लिए अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन जैव विविधता पार्क राजघाट बीट तालचिरी ए सागर में किया गया।
म.प्र. इको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम अनुभूति 2020 के अंतर्गत वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल सागर नवीन गर्ग एवं सहायक वन संरक्षक अधिकारी श्रीमती सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशिक्षण अधिकारी उमाशंकर रैकवार एवं डी डी तिवारी द्वारा छात्र छात्राओ के लिए वन एवं पेड़ पौधों की उपयोगिता और महत्व के साथ उनकी रक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया, प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा कारवाई गई जिसमें प्रथम द्वतीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए द्वारा पुरुष्कार एवम प्रमाण पत्र दिए गए, इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी लखन सिंह ठाकुर और स्टाफ मौजूद था ।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर 9302303212