प्रदेश पुलिस ने जनता से सीधे संवाद का अभियान छेड़ रखा हैं जिसके तरह सागर पुलिस अधीक्षक ने विशेष हिदायतें देते हुए प्रत्येक थाना/अनुविभागीय क्षेत्र में जनचौपाल का आयोजन कर लोगों से रूबरू होने के निर्देश दें रखे हैं और इस तरह की प्रत्येक बैठक की जानकारी स्वयं लेते हैं इस दौरान अगर जनता से कोई बेहतर सुझाव निकल कर आता हैं तो उसपर गंभीरता से विचार भी किया जाता हैं
जी हाँ हम बात कर रहें हैं मप्र के सागर जिले की जहाँ अपराध पर नियंत्रण और निकाल के प्रयास किये जा रहें हैं.. अपराध के प्रति जनजागरूकता के लिए SP अमित सांघी और ASP विक्रम सिंह ने जन जन तक पुलिस का सीधा संवाद स्थापित हो का माहौल बनाया जा रहा हैं इसी कड़ी में आज थाना सानोधा के ग्राम परसोरिया SDOP रहली और थाना प्रभारी द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों के साथ थाना स्टाफ भी मौजूद था कार्यक्रम के दौरान बेबाक़ी से आम लोगों ने पुलिस के सामने रखी अपनी राय साथ ही कई सवाल भी किये गए जिसमें अधिकारियों ने सहजता से जवाब दिए
थाना सानौधा के परसोरिया स्टेण्ड पर आपकी पुलिस आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी रहली अनुराग पाण्डे एवं रहली टी आई रामअवतार चौरहा थे। वही एसडीओपी पांडेय ने लोगो की समस्याये सुनी एवं बताया कि लोग घर से भागे बच्चे बच्चियों को खोजने में पुलिस की सहायता करे एवं जो बच्ची बच्चा सागर के लिए पढ़ने के लिए जाते है उन पर अभिभावक ध्यान दे तो वह पढ़ाई से भटक नही पाएगें वही वाहन को हेलमेट पहन कर एवं शराब पीकर वाहन न चलायें। इस अवसर एसआई आनंद राय एएसआई लक्ष्मी मिश्रा,हरिशकंर मिश्रा,प्रआर.रामचरण सेन,आ.अखिलेश साहू,शेख समद,शकूर,मुनीर खाँन अफजल खाँन,बब्लू जैन,रविन्द्र पवार,राजेश लोधी,भूपेन्द लोधी सहित ग्रामीणजन मोजूद थे।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट- 9302303212