स्वर्ण सेना औऱ महाकाल संगठन की चेतावनी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई तो जूतों की माला पहना शहर में घुमाएंगे
मप्र(सागर) स्वर्ण सेना और महाकाल संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा हैं कि सागर के मुख्य बस स्टेण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर देर रात तक चाय पान की गुमटियां खुली रहती है जिन पर रात भर शराबी एवं आसामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है जो पुलिस के आने पर इधर-उधर हो जाते है और जाते ही फिर इकट्ठे हो जाते है जिनके द्वारा रात में सफर करने वाली महिलाओं/बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणीयां और व्यवहार होना आम बात हो गयी है। विगत दिवस हैदराबाद में हुई विभत्स एवं निर्मम घटना हमारे शांति प्रिय सागर नगर में इसकी पुनरावृत्ति न हो इस लिये हम शहर के युवा महिलाओं की सुरक्षा हेतु एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु रात में शांति पूर्वक तरीके से भ्रमण एवं नगर की सुरक्षा आसामाजिक तत्वों से करना चाहते हैं।
हम किसी भी प्रकार के विवाद की पहल नहीं करेंगें यदि हमारे सामने ऐसी कोई स्थिति बनती है तो हम सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे और पुलिस के आने का इंतजार करेंगें साथ ही इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक को इस सम्बंध में ज्ञापन सौप संगठन ने साफ कहा हैं कि हम शांतिपूर्ण सहयोग की बात कर रहें हैं पुलिस के कंधों पर भार हैं कम बल हैं एक एक आम नगरिक आपके साथ देश सेवा के लिए खड़ा हैं