ग्रीन सागर-क्लीन सागर के लक्ष्य के साथ साइकिल रैली का आयोजन जारी  

साइकिल रैली लगातार दूसरे रविवार ग्रीन सागर-क्लीन सागर के लक्ष्य के साथ
सागर–/रविवार सुबह 8बजे चंद्रा पार्क से रैली शुरू होकर ,तहसीली, तिली चौराहे तक वापिसी सिविल लाइन चंद्रा पार्क ! इसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया!
इस अनोखी रैली में साथ थे पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी CEO  राहुल सिंह ,रजिस्टार पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल,पुलिस बल व अन्य अधिकारी, LDM धनंजय शर्मा , सिंहस्थ ग्रुप से लकी सराफ ,संस्कार,,आर्यमन केशरवानी व साथी , रेगुलर साइकलिस्ट प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी टीम पैडलमार सागर के साथ- शैलेश साहू,सुप्रिया, विवेक जी,अजय कुर्मी, आनंद ददरया , तारिक खत्री,योगेश सोनी व अन्य युवा साइकलिस्ट शामिल ,सागर हीरो साइकिल के डीलर शोइल खान,आमिर खान साइकिल चलाकर शामिल हुए,
प्रकृतिप्रेमी महेश तिवारी ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ करीब 5 बर्षो से लगातार साइकिल चलाने-पर्यावरण बचाने,हफ्ते में 1 दिन के वाहन उपवास को अपनाने , घर के आसपास के काम साइकिल से करने हेतु युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं सागर में ऐसा मौका पहली बार आया हैं जब प्रशासनिक अधिकारी भी साइकिल चलाते हुए सेहत व पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में उनके साथ आ रहे हैं! इससे सड़क पर ट्रेफिक,प्रदूषण कम होगा! श्री प्रकृतिप्रेमी तिवारी ने निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी CEO से सागर में साइकिल ट्रैक बनाने का भी प्रस्ताव रखा हैं जिस पर उन्हें सकारात्मक जबाब मिला हैं!
निगम आयुक्त ने बताया कि अगले रविवार सुबह 7:30 बजे तीन बत्ती से इस अनोखी रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी से शामिल होने की अपील की हैं!

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top