जनचेतना शिविर का हुआ आयोजन लोगों को किया SP अजाक ने जागरूक :-सागर

मप्र(सागर)–/अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण के अधिकारों पर आज SP अजाक राजेश व्यास ने जनचेतना शिविर का आयोजन रखा
अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण के लिए सागर के संत रविदास वार्ड में अजाक थाना पुलिस ने जनचेतना शिविर का आयोजन किया जिसमें SP राजेश व्यास,अजाक थाना प्रभारी टीआई रूपसिंह ठाकुर मौजूद थे शिविर में अजा-अजजा वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया और समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया गया साथ ही लोगों को जागरूक किया गया शिविर में स्थानीय पार्षद चेतराम अहिरवार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे..
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

Scroll to Top