होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

रातों-रात बदले महाराष्ट्र के राजनैतिक समीकरण भाजपा और एनसीपी ने मिलकर बनाई सरकार पढ़े पूरा माज़रा

रातों-रात बदले महाराष्ट्र के राजनैतिक समीकरण उधर कांग्रेस शिवसेना देखती रही इधर भाजपा और एनसीपी ने मिलकर बनाई सरकार महाराष्ट्र की राजनीति ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

रातों-रात बदले महाराष्ट्र के राजनैतिक समीकरण उधर कांग्रेस शिवसेना देखती रही इधर भाजपा और एनसीपी ने मिलकर बनाई सरकार
महाराष्ट्र की राजनीति में आज सुबह एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है शुक्रवार रात तक खबरें आ रही थी कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला कर लिया था यहां तक कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देखा जा रहा था लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली शपथ लेने के बाद फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका दिया जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने हमारा साथ छोड़कर किसी और जगह गठबंधन करना शुरू कर दिया जिसके चलते महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ महाराष्ट्र जैसे राज्य में यह कितने समय लागू रहे यह शोभा भी नहीं देता है इसके चलते महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी खिचड़ी सरकार की नहीं अंत में मैं राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अजित पवार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारा साथ दिया उन्होंने कहा कि हमारे साथ कई अन्य लोग भी आएं हैं हमारा दावा राज्यपाल का पेश किया। राज्यपाल जी ने राष्ट्रपति जी से अनुशंस की कि वह राष्ट्रपति शासन वापस लें, इसके बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता दिया। महाराष्ट्र में स्थिर और स्थाई सरकार दे पाएंगे..