स्वच्छ सागर- स्वस्थ सागर के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ
मप्र(सागर)–/हम हैं इंसान ग्रुप के सहयोग से आज सुबह 8:00 बजे से जन- जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार के मार्गदर्शन एवं सागर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए रैली के माध्यम से संदेश दिया है पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल का उपयोग करें रैली चंद्रा पार्क सिविल लाइन से प्रारंभ होकर गोपालगंज,बस स्टैंड होते हुए चंद्रा पार्क पर समाप्त हुई,निगम आयुक्त ने सभी सागर वासियों से निवेदन किया है कि सागर को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।
रैली में पुलिस अधीक्षक और निगम आयुक्त के अलावा ए.एस.पी राजेश व्यास , सीईओ स्मार्ट सिटी राहुल सिंह, हम हैं इंसान ग्रुप से शुभम श्रीवास्तव, व्योम, हेमंत, राज, सुरजीत, प्रशांत श्रीवास्तव,अश्विनी, शिवम, साइकिल ग्रुप सागर के महेश तिवारी,छात्र छात्राएं ,पुलिस जवान आदि शामिल हुए।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212