परिवहन विभाग द्वारा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निःशुल्क लायसेंस शिविर का आयोजन
मप्र-सागर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग नीति वचन पत्र एवं दिनांक 06.11.2019 को परिवहन मंत्री द्वारा विभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 19.11.2019 को महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्राओं को निःशुल्क लायसेंस वितरित किया जाना है। इस हेतु प्रथमतः शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय के छात्राओं को निःशुल्क लायसेंस दिनांक 19.11.2019 को वितरित किया जाना है।
अतः आज दिनांक 16.11.2019 को कालेज में लायसेंस शिविर लगाया गया जिसमें 200 से अधिक छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए है। यह शिविर आगे भी जारी रहेगा, लायसेंस बनवाने हेतु इच्छुक छात्राओं को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगे –
01. वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/पता प्रमाण हेतु मान्य दस्तावेज (छायाप्रति)
02. जन्मतिथि प्रमाण हेतु अंकसूची (आठवी अथवा दसवीं)
03. पासपोर्ट साईज 02 फोटो
शिविर में उपस्थित चयनित छात्राओं को दिनांक 19.11.2019 को लायसेंस का वितरण जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ग्राम परसौरिया में एवं शेष छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में किया जावेगा।
कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सागर (म.प्र.)
ख़बर का असर.कॉम के लिए गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212