बिलहरा में विद्धुत विभाग का वृहद बिल सुधार शिविर का हुआ आयोजन 300 से अधिक लोग पहुँचे शिविर में

बिलहरा में वृहद बिल सुधार शिविर का आयोजन
300 से अधिक लोग शिविर में पहुचे
सागर–/विद्युत बिल की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22.11.2019 को म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत् कंपनी ने विद्युत् बिल से सम्बंधित शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया, उक्त शिविर के आयोजन के पूर्व बिलहरा एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में एनाउंसमेंट करवाकर सूचना दी गई थी जिससे क्षेत्र के लगभग 300 से अधिक उपभोक्ताओ ने दिए गए आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई शिविर में गलत रीडिंग, ख़राब मीटर, गलत बिल इत्यादि से सम्बंधित शिकायत दर्ज की गई जिसमे कई शिकायतों का निराकरण भी किया गया उक्त शिविर में ग्राम बिलहरा, सींगना, मढ़खेरा, केवलारी, बम्हौरी, टेकापार, चारटोरिया,पिपरिया, महुँआखेडा ,बेरखेरी,मूडरा एवं अन्य ग्रामो के लोग उपस्थित हुए जिनकी समस्या की सुनवाई की गई शिविर में विद्युत् विभाग से सहायक अभियंता विकास मिश्रा ने शिकायतों का निराकरण किया तथा शिविर में क्षेत्र से श्री लखन चौबे,रामकुमार दीक्षित,राजा जीतेन्द्र सिंह, नन्ना ठाकुर, प्रह्लाद विश्वकर्मा, रमेश चढार, रणवीर सिंह,मनीष गुरु, शिवराज सिंह, हम्मीर सिंह, राकेश तिवारी, महेश सिंह, अजय मिश्रा, इसरार खान सहित 300 से अधिक लोग उपस्थित हुए
सहायक अभियंता विकास मिश्रा ने बताया कि इसी क्रम में अन्य ग्रामो में भी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमे सुरखी, जैसीनगर में जल्द ही विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है I
ख़बर का असर न्यूज 9302303212
Scroll to Top