एनसीसी के 71वें स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

एनसीसी के 71वें स्थापना दिवस पर एनसीसी बटालियन मकरोनिया और शासकीय आई टी आई यूनिट के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज

सागर–/दिनाक 15.11.2019 को शासकीय आई टी आई ई रोड सागर में किया गया, उक्त शिविर का आरंभ ले. कर्नल अखिलेश कुमार एडमिन ऑफिसर एनापी एनसीसी बटालियन सागर द्वारा उपस्थित एनसीसी कैडेट आई टी आई प्रशिक्षणार्थियों को रक्तदान के महत्व को बताकर किया गया सुखजीत सिंह अहलूवालिया समाज सेवी जिन्होंने 50 से भी अधिक बार रक्तदान किया है उनके द्वारा समाज में रक्तदान से सबंधित प्रातियों को स्पष्ट करते हुए संबोधित किया और बताया की रक्तदान से कोई भी शारिरिक कमजोरी नहीं होती है. डॉ० ऋषभ जैन, भाग्योदय चिकित्सालय एवं पैथोलोजी स्टाफ माम्योदय चिकित्सालय के अधिकारियों द्वारा सभी को
रक्तदान के चिकित्सीय लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सर्वप्रथम रक्तदान होतु कर्नल गणपति 7 एम०पी०एनसीसी बटा सागर एवं मेजर सुश्री यशु मुदगाल.एमपी एनसीसी बटा सागर द्वारा रक्तदान किया
गया, इस अवसर पर ले कर्नल अखिलेश कुमार सुबेदार मेजर बलराज सिंह श्री ओ पी० विश्वकर्मा, प्राचार्य आई टी आई सागर श्री रमन दुबे प्रशि० अधीकक महिला आई टी आई सागर श्री परमानंद सेन,दीपक बोहरे, श्री मुकेश पटेल,अमित अग्रवाल, एवं एनसीसी कैडेट पी आई स्टाफ, शास आई टी आई सागर एवं महिला आई टी आई सागर के बालक बालिकाओं तकनीकी छात्र संगठन के संयोजक वीरेन्द्र बोहरे विभिन्न लोकप्रिय समाचार पत्रों एवं मीडिया के मीडिया कर्मी और कई पूर्व छात्र एवं समाजसेवी सहित लगभग 100 लोग उपस्थित हुए एवं शिविर में बढबढ कर रक्तदान किया अंत में प्रदीप उपाध्याए एनसीसी अधिकारी आई टी आई सागर द्वारा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया एवं रक्तदातों का फूलमाला/श्रीफल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया।

ख़बर का असर न्यूज 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top