होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आईवीएफआरटी योजना के तहत होटलों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है-ASP(पुलिस)

सागर पुलिस द्वारा लगातार ली जा रही हैं मैराथन बैठके मप्र(सागर)–शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर पुलिस द्वारा लगातार ली जा रही हैं मैराथन बैठके

मप्र(सागर)–शहर की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक सागर श्री अमित सांघी द्वारा होटल व्यवसायियों की मीटिंग ली गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि सभी होटल लाज धर्मशाला व्यवसाई आईवीएफआरटी योजना के तहत होटलों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है सभी रजिस्ट्रेशन करवाएंगे ।

इस के चलते में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर(सिटी) राजेश व्यास द्वारा शहर के थाना मोतीनगर एवं कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सभी होटल लाज धर्मशाला व्यवसायियों का एक प्रशिक्षण रखा गया जिसमें उनको रजिस्ट्रेशन करना एवं सी फॉर्म भरना बताया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित व्यवसायी को बताया गया पुलिस हमेशा आपके साथ है ,पुलिस के साथ आप लोगो क भी कर्तव्य है जो भी नियम है उनका पालन करे ,कोई भी सूचना जो पुलिस को देना आवश्यक है निश्चिंत होकर दे पुलिस हमेशा आपके सहयोग के लिये उपलब्ध है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जोर देकर कहा गया जो नियम है उसका पालन सभी को करना है।
उपस्थित सभी होटल प्रबन्धको ने उप निरीक्षक अंजलि तिवारी से ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन भरना ,एंव सी फार्म भरना सीखा ओर आश्वासन दिया शीघ्र ही सभी अपना अपना ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कर लेंगे , और जब भी कोई विदेशी नागरिक उनके यहां रुकेगा सी फार्म भरेंगे ओर पुलिस को हार्ड कॉपी समय से उपलब्ध करवाएंगे ।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट 9302303212