होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

IPS सचिन अतुलकर होंगे 15 अगस्त पर सम्मानित- CM करेंगे रिवाल्वर से पुरस्कृत

IPS सचिन अतुलकर होंगे सम्मानित, सीएम भी कार्यप्रणाली से प्रभावित, 15 अगस्त पर रिवाल्वर देंगे सम्मान में ! एसा मध्यप्रदेश में पहला ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

IPS सचिन अतुलकर होंगे सम्मानित, सीएम भी कार्यप्रणाली से प्रभावित, 15 अगस्त पर रिवाल्वर देंगे सम्मान में !
एसा मध्यप्रदेश में पहला मौका हैं जब मुख्यमंत्री द्वारा किसी पुलिस अधिकारी का सम्मान रिवाल्वर देकर किया जा रहा हैं
मप्र के उज्जैन के पुलिस अधीक्षक IPS अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर द्वारा अपराध की रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाईयों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रभावित है स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में लाल परेड ग्राउंड पर आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं रिवाल्वर देकर आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर को पुरस्कृत करेंगे।
जहां-जहां रहे सचिन अतुलकर वहां जीता सम्मान
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिनका नाम पिछले दिनों विधानसभा के रिकॉर्ड पर अच्छी कार्रवाइयों को लेकर दर्ज हुआ है, जब विधानसभा में पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा किए गए कार्य और आपके द्वारा चलाये जा रहें ऑपरेशन पवित्र की चर्चा हुई आपकी कार्यप्रणाली से सदन भी आकर्षित हुआ..
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को 15 अगस्त के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड पर सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा सरकार की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री रिवाल्वर भेंट करेंगे यह पहला मौका है जब उज्जैन में कार्य करते हुए किसी आईपीएस अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रिवाल्वर भेंट की जा रही हो
आईपीएस अधिकारी सचिन कुमार अतुलकर ने अभियान पवित्र के जरिए पूरे देश में उज्जैन को नई पहचान दिलाई है । इसके अलावा वे कई और रिवार्ड भी हासिल चुके हैं।
शानदार कार्यशैली द्वारा पुलिस कप्तान ने पूरी शिद्दत के साथ जिले भर में अपराध रोकने के साथ-साथ अंतिम पंक्ति के लोगों को भी न्याय दिलाने में पूरी कोशिश की है, उज्जैन में बीस-बीस साल पुराने मकानों के कब्जे पुलिस कप्तान द्वारा शिकायतों पर हटवाए गए हैं, इसके अलावा रोज जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याएं हल कराना रूटीन कार्यप्रणाली में हैं पुलिस कप्तान ने अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को लगातार प्रोत्साहित किया है
पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर को पहले भी इन अवार्डों से नवाजा जा चुका हैं
2012 – CM कॉमेंडेशन पदस्थापना बालाघाट
2013 – दुर्गम सेवा पदक – केंद्र शासन पदस्थापना बालाघाट
2014- कठिन सेवा मेडल – राज्य शासन पदस्थापना बालाघाट
2016- देश का सबसे सुरक्षित शहर के SP ज़िला सागर
2019 – CM कॉमेंडेशन और रिवाल्वर

गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट ✍️

Total Visitors

6189836