होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नशे के खिलाफ़ छेड़ा गया ऑपरेशन प्रतिकार राहतगढ पुलिस ने बताया विस्तार से

नशे के खिलाफ पुलिस विभाग का अभियान ऑपरेशन प्रतिकार के तहत आज राहतगढ पुलिस ने महाविद्यालय में पहुँच कर छात्र छात्राओं को ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

नशे के खिलाफ पुलिस विभाग का अभियान ऑपरेशन प्रतिकार के तहत आज राहतगढ पुलिस ने महाविद्यालय में पहुँच कर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में गहनता से बताया.. 

सागर-राहतगढ–/आज थाना राहतगढ द्वारा शासकीय महाविद्यालय राहतगढ़ में प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति अभियान “प्रतिकार” के तहत एक कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्र तथा छात्राओं के लिए आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में नशे तथा नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में छात्र व छात्राओं को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने अपने स्टाफ़ सहित उपस्थित होकर छात्रों को विस्तारपूर्वक इस अभियान के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ यातायात के संबंध में भी सभी छात्र तथा छात्राओं को नियमों की जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से होने वाले नुक़सान के सम्बंध में भी बताया,उन्हें हेलमेट लगाने के बारे में हिदायत भी दी गई तथा उनसे यह भी अपेक्षा की गई कि वे अपने परिवार की अन्य सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित करें, छात्र छात्राओं ने गुटखा जैसे छोटे नशों से भी दूर रखने की शपथ ली एवं आश्वस्त किया कि समाज के अन्य लोगों को भी इस संबंध में वे प्रेरित करेंगे। छात्र तथा छात्राओं ने अपने कैरियर के संबंध में भी थाना प्रभारी से बड़े रोचक प्रश्न पूछे कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वीणा तिवारी द्वारा किया गया।

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट