ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आज तम्बाकू निषेध जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह दुनिया भर में तम्बाकू की खपत के सभी रूपों से संयम के 24 घंटे की अवधि को प्रोत्साहित करने का इरादा है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है, जिनमें से 890,000 गैर-धूम्रपान करने वालों का परिणाम दूसरे नंबर पर हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया।

मप्र सागर–/आज शहर में तम्बाकू निषेध जन जागरूकता रैली निकाली गयी आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) नर्सिंग कॉलेज के द्वारा किया गया । इस रैली में सभी को नशा मुक्त बनने का संदेश दिया गया। ब्रह्माकुमारी संस्थान की ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने बताया कि नशा मुक्ति का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्थान पिछले 83 वर्षों से कर रहा है। लगभग 2 लाख से अधिक युवा व्यसन मुक्त है। जब हमारे विचार सकारात्मक होंगे तो हमारे बॉडी के हार्मोन्स ठीक रहेंगे।और नशे से दूर रहेंगे।जब हम मेडिटेशन करते है तो मेडिटेशन से हमारे अंदर शक्ति आती है।साथ ही उन्होंने सभी आये हुए संगठनों को धन्यवाद दिया।इस रैली में कई व्यसन जागरूकता नारे लगाए गए।

बीड़ी पिओगे घड़ी घड़ी। बदबू आएगी सडी सडी।। जीवन के है 4 डाकू। बीड़ी सिगरेट पान तम्बाकू।। मानव जीवन है अनमोल। इसको बोतल में न घोल।।पी पी करके भांग धतूरा। जीवन कर दिया कचरा कूरा।।

इन नारों के द्वारा जागरूक किया।ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन,ब्रह्माकुमारी सरस्वती बहन, ब्रह्माकुमारी संध्या बहन, ब्रह्माकुमारी रिया बहन एवं संस्थान के सभी भाई बहने उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी.एस. पटैल,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की(IMA) प्रेसिडेंड डॉ. नीना गिडीअन
ओर उनके साथी सदस्य,मेडिकल नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, लायंस क्लब के सदस्य,एस.ओ.जी.एस.की प्रेसिडेंट डॉ साधना मिश्रा,डॉ आर. डी. ननोरिया, डॉ. पिंकेश गहलोत

गजेंद्र ठाकुर ✍️09302303212 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top