अब मिनी FRV बाइक को मिली नई टेक्नोलॉजी MDT- जानिए कैसे होगी अब कर्यवाई

अब मिनी FRV मोटरसाइकिल को मिली नई टेक्नोलॉजी जिसमें अब और भी गंभीरता से फरियादियों को सुना जाएगा साथ ही स्टाफ पर भी रखी जायेगी पूरी नजर

मप्र,सागर–/जिले में तैनात 12 मिनी FRV/डायल 100 मोटर सायकिल जो अभी तक सिर्फ फोन पर काल रिसीव करके लोगो की मदद करने पहुंचते थे इसमे पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग ठीक से नही हो पा रही थी
भोपाल पुलिस मुख्यालय से प्राप्त MDT(मोबाइल डाटा टर्मिनल) डिवाइस अब प्रत्येक मोटरसाइकिल में रहेगी जिसमे फरयादी/पीड़ित की सुनवाई की पूरी रिपोर्ट भोपाल पुलिस कंट्रोल में देखी जाएगी

विवरण- घटना/पीड़ित की सूचना आने पर तत्काल एक मेल आएगा जिसमे घटना का पता पीड़ित का सारा ब्यौरा रहेगा जिसके बाद रूट बटन के माध्यम से ऊपर बैठे अधिकारियों को स्टाफ की एक एक मूवमेंट पता लगती रहेगी

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर राजेश ब्यास द्वारा मिनी FRV चलाने वाले आरक्षकों को किट प्रदान कर जिला सुपरवाइजर PGV यादव द्वारा इसके उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेेेष व्यास द्वारा पुलिस स्टाफ को नई टेक्नोलॉजी का उपयोग अच्छी तरह करने एंव रिस्पॉन्स टाइम के साथ पीड़ित व्यक्ति को तत्काल मदद करने हेतु निर्देशित किया गया MDT के उपयोग करने से न सिर्फ पूरे घटना क्रम की बारीकी से मोनिटरिंग हो सकेगी बल्कि घटना स्थल के फोटो विडिओ भी भेजे जा सकेंगे।

गजेंद्र ठाकुर क्राइम रिपोर्टर

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top