अधिक से अधिक मतदाता जागरूक हो और मतदान का प्रतिशत बड़े इसके लिए प्रशासनिक स्तर से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं इसी के चलते संभागस्तरीय मतदान प्रतिज्ञा पर्व 30 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा हैं
मप्र,सागर–/संभागायुक्त(कमिश्नर) मनोहर दुबे नेे सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ तथा निवाड़ी जिलें के समस्त कलेक्टर्स को 30 अप्रैल को स्वीप प्लान कार्यक्रम 2019 के अंतर्गत संभाग के सभी 7030 मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देष दिये,
यह कार्यक्रम व्यवहारिक होने पर मतदान केन्द्र से दूरी आदि के कारण किसी और उपयुक्त स्थल पर भी आयोजित किया जा सकता है,
इसके साथ ही कमिश्नर ने आदेशित किया हैं कि 30 अप्रैल को शाम 6.30 बजे मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई जाये, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीपदान, साईकिल रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली/मेंहदी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, साहित्यिक संगोष्ठी/निबंध प्रतियोगिता, चुनावी पाठ्षाला, आमंत्रण पत्र, बाल पेटिंग एवं मतदाता जागरूकता हेतु पीले चावल देकर मतदान हेतु आमंत्रण
संभागीय कमिष्नर ने 30 अप्रैल को संभाग के सभी मतदान केन्द्रों पर एक साथ कार्यक्रम कराए के निर्देष दिये है।
गजेंद्र ठाकुर
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-सागर