जब पुलिस ने दी जुआ फड़ पर दविश इन 9 आरोपियों सहित 18 लाख जप्त

पुलिस अधीक्षक की सख़्ती का असर अब दिखनें लगा हैं ज्ञात हो हाल ही में सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्पष्ट शब्दों में अपने अमले से कहाँ था कि जुआ सट्टा अवैध शराब पर कार्यवाहियां तेज की जाएँ और किसी प्रकार की कौताही बर्दास्त नही की जाएंगी 

इसी क्रम में जिले के थाना केसली में सर्रा के जंगल में जुआ फड़ जामायें बैठे 9 आरोपियों को पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार किया हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार केसली पुलिस को कुछ समय से जुआड़ियों की मूवमेंट की ख़बर लग रही थी पुलिस ने अपने मुखबिर भी लगा दिए थे कल पर जुआ फड़ का स्थान परिवर्तित होता रहता था कल रात ही केसली थाना प्रभारी मार्को को फड़ की जानकरी लगी वरिष्ठ अधिकारियों को आननफानन में अवगत कराते हुए दलबल के साथ पुलिस ने जब जुआ फड़ पर दविश डाली तो वहाँ 9 जुआड़ी जुआ खेलतें हुए पाएं गए जिनके पास से लग्जरी कारों सहित मोबाइल नगदी ताश के पत्ते आदि कुल कीमत 1820650 रुपये की जप्त की गई

आरोपी-मदन गिरझामर, सुधीर सेन देवरी, केदार राय देवरी, अनिल पटेल देवरी, रामसेवक कुर्मी गढ़ाकोटा, भूरा विश्कर्मा गाडरवारा नरसिंहपुर, सुदामा कोटवार थाना बनखेड़ी होशंगाबाद पकड़े गए

जानकरी लेने पर पता लगा हैं कि जिले से बाहर के लोग(नरसिंहपुर,होशंगाबाद आदि) जुआ खेलने ज़िले में आ रहें थे

दविश टीम में प्रभारी कृपाल मार्को, SI त्रपाठी, ASI एल एल मिश्रा, प्र.आ. हरिहर सेंगर, आ.आशिफ, जितेंद्र,चिरोंजी हुकुम सिंह थे

ख़बर का असर टीम

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top