चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर.. DM-SP का दौरा CMO को भी लगी फटकार

(जन जन का लोकतंत्र.. करें मतदान बढ़ाये लोकतंत्र की शान)
आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस कप्तान लगातार क्षेत्र के दौरे पर बुंदेली भाषा मे क्षेत्र बताया कलेक्टर ने लोगो को वोटिंग के विषय मे
सागर–/आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा क्रमांक 38 देवरी के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर बारीकी से मुआयना किया..
दोनों आला अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिये दी जा रही सुविधाओं के मद्देनजर शासकीय सीनियर बेसिक हाईस्कूल मतदान केन्द्र में अभी तक रेम्प नहीं बनाये जाने पर सीएमओ रचयता अवस्थी को फटकार लगाते हुये शीघ्र रेम्प तैयार करने एवं व्हीलचेयर की सुविधा भी मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देष दिये,
कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिले के तीतरपानी बार्डर चेक पोस्ट तक जाकर कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली निर्वाचन के समय चेकपोस्ट में वाहनो की सघन जॉच तथा मतदान के पूर्व प्रभावी सीमाबंदी के निर्देष दिये।
शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में आयोजित चुनाव प्रषिक्षण में उन्होंने प्रषिक्षुओं को प्रषिक्षण में दी जा रही जानकारियों को आत्मसात कर उसके अनुरूप कार्य कर चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने के लिये प्रेरित किया।
विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों, मतदान प्रक्रिया तथा उपयोग की जाने वाली मशीने, ईव्हीएम , सीयू, वीयू तथा व्हीव्हीपैट के कनेक्शन ,उनके रख रखाव मतदान की गणना की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्थानीय भाषा में मतदाताओं को किया जागरूक
दूरदराज स्थित मतदान केन्द्र शासकीय माध्यमिक शाला भर्रई जाकर वहां मौजूद बुजुर्ग मतदाताओं को व्ही.व्ही.पेट मषीन एवं EVM मषीन से मतदान करने की प्रक्रिया स्थानीय भाषा में बताई। मतदाताओ से उन्होंने पूछा कि कितने सालों से मतदान कर रहे हैं। अधिकारी द्वारा को अपने मध्य पाकर स्थानीय निवासी अत्यन्त प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे। उन्होंने परिसर में उपस्थित बच्चों को आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने परिजनों/पड़ोसियों से मतदान करने का आग्रह कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top