पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर चौथे कत्ल के बाद पकड़ा गया, किलर का कहना था जिसने मुझे परेशान किया उसको मेने मौत के घाट उतार दिया
सागर,बीना–/दिनांक 10/9 सुबह 6.30 पर बीना पुलिस को सूचना मिली कि बीजासेन मंदिर के पास एक व्यक्ति की खून से सनी लास डली हैं जब थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि लाश की शिनाख्ती छुपाने हत्यारे ने सिर पत्थर से कुचल दिया था और बॉडी पर भी कई घाव थे
तुरत ही टीआई ज्ञानेंद्र सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी मोके पर एडिश्नल एसपी विक्रम सिंह SDOP रक्षपाल यादव पहुँचे और मामले की बारीकी से जांच पड़ताल हुई जिसमें मृतक प्रमोद पिता विश्कर्मा(40) निवासी बीना के रूप में पहचान हुई
आगे की जांच में पता चला की मृतक के मेलजोल किसी राजेश तिवारी से थे पुलिस की शक की हुई राजेश तिवारी पर घूमी और घेराबंदी कर तिवारी को पकड़ा गया जब कढ़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपो ने उक्त कत्ल करना कबूलने के साथ साथ चौकाने वाले राज खोले
दरअसल आरोपी सीरियल किलर निकला जिसने 9 साल में चार हत्याएं करना कबूल की है, किलर का कहना है कि जिसने मुझे परेशान किया मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी
एसपी सत्येन्द्र शुक्ला के अनुसार पांच दिन आरोपी ने पहले रविवार को बीना के आचवल वार्ड निवासी प्रमोद कुमार पिता खेमचंद विश्वकर्मा की मंडी बामोरा में हत्या कर उसका सिर कुचल दिया था
इस मामले में शास्त्री वार्ड निवासी राजेश उर्फ रमाकांत उर्फ रामेश्वर पंडा पिता विष्णु तिवारी से पूछताछ की तो उसने तीन और हत्याएं करना कबूल किया, पुलिस ने बताया प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने राजेश से 10 वीं पास की मार्कशीट देने के एवज में 15 हजार रुपए लिए थे। तीन साल बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए तो प्रमोद की हत्या कर दी
आरोपित राजेश ने कबूल किया कि उसे नशे में सुल्तान सिंह गाली देता था 23 अगस्त की रात को उसकी हत्या कर शव घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया इसके पहले अक्टूबर 2017 में राजेश ने अपने भाई हरिओम की हत्या करना स्वीकार किया हैं
आरोपित का भाई मानसिक रुप से कमजोर था जो मारपीट करता था इसका बदला लेने के लिए उसने अपने भाई को नशीली दवा का ओवर डोज दे कर भाई की हत्या कर दी आरोपित ने वर्ष 2009 में चौथी हत्या शास्त्री वार्ड निवासी कमला बाई अहिरवार (40) की करना स्वीकार की है
फिलहाल पुलिस सीरियल किलर रजेश तिवारी की रिमांड लेकर और पूछताछ करेंगी