होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मामला चौकाने वाला..यह फर्जी आईपीएस 6 साथियों सहित पुलिस गिरफ्त में..!

  3 तस्वीरे — यह आईपीएस 6 साथियों सहित पुलिस की गिरफ्त में,मामला वेहद चोकाने वाला है भिण्ड–/अपने एक रिश्तेदार की सिफारिश ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

 

3 तस्वीरे — यह आईपीएस 6 साथियों सहित पुलिस की गिरफ्त में,मामला वेहद चोकाने वाला है

RNVLive

भिण्ड–/अपने एक रिश्तेदार की सिफारिश करने आया था फर्जी संजय सोनी, उक्त व्यक्ति ने थाना (देहात टीआई) अखिलेश पुरी गोस्वामी को गियर में लेने की कोशिश की ओर बताया कि में 2014 बेच का आईपीएस अधिकारी हू ओर वर्तमान में 13वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर में पदस्थ हूँ,

टीआई अखिलेश गोस्वामी अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं अतः उन्हें उक्त व्यक्ति की बातों पर संदेह हुआ तो उन्होंने कमांडेंड 13वीं बटालियन सुनील कुमार पांडे को स्वयं फोंन लगाकर पूछा, तब 13 बटालियन के कमांडेंट से स्पस्ट किया कि उनके यहां इस नाम का कोई अधिकारी पदस्थ नही है।

RNVLive

ततपश्चात टीआई अखिलेश पुरी गोस्वामी ने फर्जी आईपीएस से हिकमत अमली से पूछताछ की तब उसने स्वीकार किया कि वो फर्जी है, पुलिस से धारा 419,420,467,468,471 का प्रकरण दर्ज कर, अरेस्ट किया है, इससे एक टवेरा गाड़ी ओर नीली बत्ती भी जप्त की गई है , सूत्र

Total Visitors

6189555