सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करें- कलेक्टर सिंह
मप्र,सागर –/14 सितम्बर–मुख्यमंत्री द्वारा निर्देषित किया गया कि आगामी समाधान में सीएम हेल्पलाईन सूची अनुसार विभागों के विषयों पर चर्चा की जायेगी, जिसके लिये जरूरी है कि समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी सीएम हेल्पलाईन/एमपी समाधान एवं जन-सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का पुर्नपरीक्षण कर पूर्ण एवं समाधान कारक निराकरण पोर्टल में दर्ज करें 7 सितम्बर को प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में 84, राजस्व विभाग में प्राकृतिक आपदा से 1059 एवं चालू नक्षा से 114, सामाजिक न्याय एवं निःषक्त कल्याण विभाग में 38 एवं लीड बैंक संस्थागत वित में 781 शिकायतें लंबित हैं।
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बैठक में लंबित शिकायतों की जानकारी और जल्द समाधान के बारे में शख्ती से कहा