मप्र में बड़ रहें महिला अपराधों पर सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खिचती जा रही हैं वही विपक्षी पार्टीयों भी इस मुद्दे को भुनाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ना चाहती
हालांकि पुलिस विभाग महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध हो रहें अपराधो में तत्परता से कार्य करता आया हैं जिसके कुछ ताजा उदाहरण मप्र के सागर जिले के सुर्खियों में छाये रहें
जहा महज कुछ दिनों में ही पुलिस ने रेप के मामलों के आरोपियों को पकड़ कर सटीक जांच पड़ताल पूरी कर न्यायालय में डायरी पेश कर दी जिससे न्यायालय ने उक्त मामलों में फांसी की सजा दी थी
आज एडीजी अन्वेसिह मंगलम ने पुलिस कंट्रोल रूम में महिला संबंधी अपराधों की संभागीय स्तर की बैठक ली जिसमे महिला/बालिका अपराधों पर समीक्षा की गई
बैठक में सागर IG सागर जॉन सतीश कुमार सक्सेना
डीआईजी सागर रेंज राकेश जैन एसपी सागर सतेंद्र शुक्ल डीआइजी छतरपुर एवं अन्य 4 जिलों पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह के पुलिस कप्तान व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे