होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

चुनाव को देखते हुए गठित हुई भाजपा की संभागीय समितियां सागर से हँ ये नाम..

भोपाल–/प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी आ गयी हँ जिसके फलस्वरूप चुनाव ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल–/प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी आ गयी हँ जिसके फलस्वरूप चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी ने रणनीति बनायी है,
इसके तहत हर संभागीय समितियों का गठन किया गया है, भाजपा द्वारा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए ये संभागीय समितियों गठित की गई है,भाजपा द्वारा गठित की गई 32 सदस्यीय मुख्य समिति में सभी वर्गों और अंचलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है,जिसमें 24 स्थानों पर जनप्रतिनिधि हर क्षेत्र में संवाद स्थापित करेंगे,खास बात ये है कि दृष्टि पत्र समिति के संयोजक विक्रम वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तथा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख नरेन्द्रसिंह तोमर से सलाह कर संभागीय समितियां और चर्चा समूह गठित किए हँ, भोपाल संभाग की कमान रघुनंदन शर्मा और इंदौर संभाग की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है

संभागीय गठित- भोपाल संभाग : रघुनंदन शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, डॉ. दीपक विजयवर्गीय।

RNVLive

उज्जैन संभाग-रघुनंदन शर्मा, मनोहर ऊंटवाल, बंशीलाल गुर्जर, चिंतामण मालवीय, सुधीर गुप्ता, चेतन्य काश्यप।

-इंदौर संभाग-कैलाश विजयवर्गीय, अर्चना चिटनीस, रंजना बघेल, गोविन्द मालू।

RNVLive

ग्वालियर संभाग- डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लालसिंह आर्य, विवेक शेजवलकर।

जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग- प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, डॉ. योगेश मिश्रा, केशव पाण्डे, ज्ञान सिंह, गणेश सिंह, योगेश ताम्रकार, अजय विश्नोई, रविनंदन सिंह, कैलाश सोनी, गौरीशंकर बिसेन।

सागर संभाग- लक्ष्मीनारायण यादव, रामकृष्ण कुसमरिया, गोपाल भार्गव एवं वीरेन्द्र कुमार।
समूह गठित–किसान समूह- गौरीशंकर बिसेन, बंशीलाल गुर्जर।
व्यापारी समूह-उमाशंकर गुप्ता, मदनमोहन गुप्ता, गोविन्द मालू।
उद्योग समूह- कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य काश्यप।
छात्र, युवा, शिक्षक एवं महिला समूह- अर्चना चिटनीस, गोविन्द मालू, उमाशंकर गुप्ता।
अजजा समूह : फग्गनसिंह कुलस्ते, ज्ञान सिंह, रंजना बघेल।
अजा समूह : लालसिंह आर्य, डॉ. चिंतामण मालवीय, मनोहर ऊंटवाल।

Total Visitors

6189553