मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा
भोपाल–/सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में बड़ती रेप की वारदातों को रोकने व कार्यवाहियां सख्ती से हों के लिये कमान अब अपने हाथों में लेली है बताया जा रहा हैं CM शिवराज अब खुद रेप के मामलों की जाँच व केसो पर निगाह करेंगे
CM ने यह बात मप्र में कानून व्यवस्था पर हुई हाईलेवल बैठक में कही हँ
माना जा रहा है कि CM ने यह फैसला आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये लिया है, प्रदेश में बड़ते रेप के मामलों को लेकर लोगों में भारी अक्रोश है
हालांकि इन वारदातों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और फ़ास्ट ट्रायल भी देखने मिली हँ जिसका एक ज्वंलत उदाहरण कुछ दिनों पहले सूर्खियों में आया जहाँ सागर पुलिस ने महज 72 घंटो में नाबालिग के साथ हुए एक रेप के मामलें की जाँच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश कर दिया था सागर के ADJ रहली कोर्ट ने फ़ास्ट ट्रायल पर मामला लेते हुए 45 दिनों में ही आरोपी को फाँसी की सजा सुनाई थी जिसपर CM ने पीड़िता को जल्द न्याय मिलने पर खुसी भी जाहिर की थी
बहरहाल कॉंग्रेस ने भी मप्र में बडते रेप के मामलों पर जमकर हल्ला बोल रखा हँ पिछले दिनों मंदसौर, सतना और सागर में मासूमों के साथ हुये रेप की वारदातों से आम जनता सरकार से खासी नाराज लग रही हँ जगह जगह प्रदर्शन धरने इसका सबूत हँ
बैठक के दौरान CM ने कहा की वह सागर व अन्य जिलों में हुई रेप की वारदातों की जाँच व केस पर खुद निगरानी रखेंगे
इस हाईलेवल बैठक में चीफ सेक्रेटर, डीजीपी और अन्य बड़े अफसर मौजूद थे