आरोपी से चोरी के सवा लाख रुपए सहित सोने चाँदी के जेवर बरामद

चोरियों के खुलासे में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी

सागर–/थाना गोपालगंज में दर्ज अपराध क्र.-317/18 धारा- 457,380 IPC के मामलें में जांचपड़ताल और पूछताछ के दौरान संदेही गोलू उर्फ मजहर खान को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में चोरी हुई रकम रुपए 1,21500 और चांदी की पायल व सोने के टाप्स बरामद हुए

आरोपी ने उक्त मशरूका (माल) चोरी कर अपने घर शुक्रवारी टौरी में छिपाकर रखा था और मौका देखकर शहर से बाहर भागने की फराक में था, आरोपी गोलू उर्फ मजहर ने जिससे कल देर रात गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो इसने वारदात करना कबूल किया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालगंज एसपी.सिंह बघेल के निर्देशन में टीम गठित कर SI नीरज जैन, प्रदीप शर्मा, बंटी, म.आर.मैंदा को इस मामलें में कार्यसम्पादन के लिए लागया गया था जिन्होंने यह कार्य बखूबी कर आरोपी को पकड़ा !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top