रक्त दान करना एक साहसिक और नेक कार्य हँ डॉक्टरों का कहना हँ इससे शरीर मे खून बनने की पद्धति भी शुचारु रहती हँ
सागर–/रक्त दान के इस पुनीत कार्य मे भागीदार बने सागर जिले में यातायात पुलिस में पदस्थ सूबेदार योगेश चौकसे जिन्होंने अब तक 45 बार अपना खून जरूरत मंन्दो की रगों तक पहुँचा कर उनकी जान बचाई हँ जिनमे से कई अनजाने मरीज भी हँ
कल ही की बात हँ जब एक व्हाटसअप ग्रुप में यह मैसेज आया_
||❗ Urgent Requirement❗
06/07/2018
10:10 pm मरीज – हल्ली बाई प्रजापति
उम्र – 25
*3 माह की गर्ववस्था के दौरान कुछ कारणों से बच्चा दानी का ऑपरेशन अभी हो रहा है*
????️➕2 यूनिट
चैतन्य हॉस्पिटल सागर म.प्र
*Exchange Available*
Attender No
आसाराम प्रजापति जरुआखेड़ा सागर
9340258627 *रक्त की कमी से ना जाये एक भी जान हम करेंगे???? रक्तदान*
रक्तवीर आगे आये शेष मित्र शेयर जरूर करें???? ||
कल रात 11 बजे इस मैसेज को पढ़कर सूबेदार चौकसे ने पीड़ित के अटेंडर से संपर्क किया बावजूद इसके की पैर में फ्रेक्चर होने के वह अस्पताल पहुँचे और ब्लड डोनेट किया
जानकरी लगाने पर सबइंस्पेक्टर योगेश चौकसे से बात हुई उन्होंने बताया कि अब तक मे 45 वी दफा रक्त दान कर चुका हूं और मुझे किसी भी प्रकार की परेशानी नही हुई और सबसे पहले पीड़ित तक मेरी हेल्प पहुँच जाती हैं साथ ही रक्त दान करने पर तरोताजा फील करता हूं सभी को इस पावन कार्य मे सरीख होना चाहये ताकि खून की कमी से किसी की जान न जा सकें !
नॉट-यह प्रेरणात्मक ख़बर हँ ताकि लोग रक्त दान करने आंगे आये और किसी मरीज की मौत खून की तंगहाली से न हो????
-ख़बर का असर- न्यूज नेटवर्क परिवार आपके इस साहसिक कार्य को सैल्यूट करता हँ