होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नही काटने होंगे अब भोपाल के चक्कर,10वी,12वी की अंकसूची में ऑनलाइन सुधार संभव

भोपाल–/अब 10वी, 12वी कक्षा की अंकसूची आनलाइन सुधरवाने की व्यवस्था शुरू जी हाँ यह कवायद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा शुरू की ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल–/अब 10वी, 12वी कक्षा की अंकसूची आनलाइन सुधरवाने की व्यवस्था शुरू जी हाँ यह कवायद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा शुरू की गई हैं जहाँ अब मार्कसीट में कुछ तकनीकी त्रुटि होने पर छात्राओं और उनके परिजानों को भोपाल के चककर काटने की जरूरत नही पड़ेगी,

जानकारी के अनुसार नए नियम में एमपी आनलाइन के क्योस सेंटर में जाकर छात्रों को अपनी मार्कशीट सुधरवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जहा आवेदन के 15 दिनों बाद संबंधित जिले के भीतर ही शिक्षा विभाग के एक अधिकारी नियुकत होंगे साथ ही इसबात की जानकारी आनलाइन वेबसाइड से मिल सकती हैं या उस अधिकारी के पास जाकर छात्र को अपनी मार्क में बदलाव की जानकारी देना होगा अधिकारी द्वारा मार्कसीट में बदलाव की बात पर अधिकारिक मोहर लगने के बाद मार्कसीट उनके माध्यम से भोपाल जाएगी और अगले 15 दिन के भीतर सुधरी हुई अंकसूची मिल जाएगी !

RNVLive

Total Visitors

6189371