अपराध पर अंकुश लगाने वरिष्ठ अधिकारी उतरे सड़को पर,आज कल मुख्यमंत्री के सख़्त लहज़े में DM, SP, IG, DIG को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि अपराध की रोकथाम हर हाल में होनी चाहिये CM के वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्पष्ठ कहा था कि मुझे चाहिए एक्शन जिसके चलते सारे प्रदेश सहित राजधानी में असर साफ देखा जा सकता हैं कल शाम से ही,
भोपाल–/आईजी भोपाल संभाग जयदीप प्रसाद, कमिश्नर भोपाल संभाग अजात शत्रु, डीआईजी भोपाल शहर धर्मेन्द्र चौधरी, कलेक्टर भोपाल सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पीरगेट से मोती मस्जिद, चार बत्ती चौराहा होते हुए इतवारा चौराहा, मंगलवारा थाना तिराहा, घोड़ा नक्कास होते हुए बस स्टैंड तिराहा तक पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया यह सब देख आम लोगो ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया वही गुंडे अपराधिक तत्व सकते में आ गए !