हालांकि पुलिस हमेशा से ही अपराध के विरुद्ध एक्शन में रहती हैं पर आज कल फुल एक्शन में नजर आ रही हैं कारण हैं राजनेतिक हस्तक्षेप से परे निरंतर कार्रवाही जारी,
सागर–/लगता हैं आला अफ़सरान ने जमीनी अमले को फ्री हेंड छोड़ दिया हैं ज़िले के लगभग प्रत्येक थाना से कार्यवाहियों के समाचार देखें जा सकतें हैं गुंडों का जलूस देख आम जनमानस ने राहत की साँस ली हैं वही अपराधी तत्वों में पुलिस का खोफ़ साफ देखा जा सकता हैं
आईजी सतीश सक्सेना,कलेक्टर आलोक सिंह,निगम कमिश्नर वर्मा,डीआईजी राजेश जेन, पुलिस कप्तान सतेंद्र शुक्ल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ने मास्टर स्टोक लगाते हुए अमले को फ्री हेंड कर अपराध पर नकेल कसने के लिए सख़्त निर्देश दिए हैं जानकारी के मुताबिक इनआला अधिकारियों ने अपराधियों पर शिकंजा कसने ब्लू प्रिंट तैयार किया हैं जिसके तहत सारी कवायद हो रही हैं,
सबसे पहले अवैध दुकानों टॉपरों ठेले पर कार्यवाही जारी हैं साथ ही गुंडों का जलूस वही अवैध शराब पर नकेल तथा जुआ सट्टा ऑनलाइन अपराध पर कसा जाएगा शिकंजा,राजनेतिक हस्तक्षेप से हटकर अपराध रोकने पुलिस अब स्वतंत्र नज़र आ रहीं हैं साथ मे हैं इंटेलिजेंस के लोग जो पल पल की अपराध व अपराधियों से जुड़ी जानकारी दी जा रही हैं फिलहाल इस मास्टर स्टोक का असर तो दिखने लगा हैं अब देखना यह हैं अपराधों का ग्राफ कितना लुढकता हैं !