वेलेंटाइन डे पर हिन्दू संगठन अक्सर ऐसा करते तो देखे जाते हैं पश्चात तेव्हार वेलेंटाइन डे का विरोध चरम पर रहता हैं, प्रेमी जोड़ों को सवक सीखने इस दिन शिवसैनिक,बजरंगी और अनेक हिन्दू संगठन लाठियां लेकर सड़को पर निकलते हैं ऐसा ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ
जहा प्रेमी जोड़ों को शिवसैनिकों द्वारा वेलेंटाइन डे का बिरोध किया गया साथ ही कई वार व रेस्टोरेंटो में तोड़फोड़ की और प्रेमी जोड़ों को समझाया गया कि अश्लीलता न फैलाएं हम प्यार का विरोध नहीं करते हम अश्लीलता का विरोध करते हैं अश्लीलता फैलाने वाले प्रेमी जोड़ों को काम पकड़ कर माफी भी मंगवाई,
देखने वाली बात हैं कि इतना सब होता रहा भरे बाजार में और पुलिस कही दूर दूर तक नजर नही आई, इससे यह साबित होता हैं कि पुलिस की भी इस सब मे कही न कही मोन स्वीकृति रही होगी !