होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

इंदौर से भोपाल तक किसानों के लिए पटवारी की साइकिल यात्रा

भोपाल–/चुनावी वर्ष में 3 बार से सत्ता में रहते आई भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस सक्रिय हो गई है और आक्रमक रुख ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

भोपाल–/चुनावी वर्ष में 3 बार से सत्ता में रहते आई भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस सक्रिय हो गई है और आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया हैं, राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पटवारी ने कहा कि किसानों को फसलों का उचित दाम दिया जाए, भावांतर योजना की विसंगतियों को दूर किया जाए इन मांगों को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी 25 फरवरी को 200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा इंदौर से भोपाल तक निकालेंगे,

पटवारी इंदौर से भोपाल तक साइकिल से सफर कर सरकार के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग रखेंगे वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में 26 फरवरी को भोपाल में विधायक निवास से सभी विधायक किसान अधिकार साईकिल यात्रा लेकर विधानसभा पहुंचेंगे और वहां अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे की अपील की

RNVLive

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि भावान्तर योजना किसान को ठगने वाली, व्यापारी को लाभ पहुँचाने वाली योजना है। किसान आत्महत्या रोकने के लिये पूर्ण कर्ज माफी जरूरी है, सस्ती और पूरी बिजली किसान को मिले, अनाज कम से कम 3000 रू प्रति क्विन्टल और दलहन 7000 रू प्रति क्विटल कम से कम हैं, मध्य प्रदेश में रोज 10 किसान आत्महत्या कर रहे है 

25 से 26 फरवरी तक दो दिवसीय साइकिल यात्रा निकाली जाएगी, यह यात्रा इंदौर से भोपाल 200 किमी की साइकिल यात्रा किसानों के साथ निकाली जाएगी। यात्रा पहले दिन 25 फरवरी को इंदौर के बीजलपुर से शुरू होकर देवास, सोनकच्छ, आष्टा होते हुए सीहोर पहुंचेगी !दूसरे दिन यात्रा सुबह 7 बजे सीहोर के शुरू होकर सीधे मप्र विधानसभा भवन पहुंचेगी !

Total Visitors

6189368