पार्सल बम का मुख्य सरगना साहू सहित 2 और गिरफ्त में !

सागर–/महज 24 घंटो में कर दिया पुलिस ने पार्सल बम कांड का खुलासा, 3 आरोपी हैं अब हिरासत में-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kea9c4QJZac[/embedyt]

मामला केंट ऑफिस के प्रधान अधीक्षक (डाक घर) के यहाँ पार्सल ब्लास्ट का है,  दरअसल 24 जनवरी को एक पार्सल मकरोनिया स्थित दीक्षित जी के घर आया था लेकिन अधीक्षक दीक्षित कहीं बाहर गए हुए थे, जिसके चलते परिजनों ने यह पार्सल रख लिया ,गुरूवार को सुबह जब पार्सल खोला तो उसमे से एक रेडियो निकला, जिसे चार्ज करने पर जोरदार धमाका हुआ, जिससे हड़कंप मच गया,

ब्लास्ट के कारण धमाके में दीक्षित केे पुत्र और 2 और घायल हो गए घायलों को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया उनका इलाज अभी भी जारी है !

वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, एसपी व आईजी भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुचे, पड़ताल की गई और आज 24 घण्टे गुजरने के बाद पुलिस विभाग ने देते हुए बताया कि नमक मंडी के ऑफिस से CCTV फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गई जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था जिसमे राजेश पिता फूलचंद पटेल 23 निवासी शीतला माता चौराहा औऱ ववलू मूलचंद 33 निवासी धनीराम का बगीचा थाना मोतीनगर से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि हेमंत साहू के द्वारा एक पार्सल दिया गया जिसे हमने नमक मंडी पोस्ट ऑफिस में जाकर केके दीक्षित के लिए पोस्ट कर दिया ! इनके बयान के आधार पर पुलिस द्वारा जल्द ही हेमंत साहू को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की…
मुख्य आरोपी हेमंत उर्फ आशीष साहू पिता लालसिह निवास सीगना ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि में पूर्व में रामपुर पोस्टऑफिस में काम करता था, जिसे केके दीक्षित के द्वारा एक घोटाले में फसाकर नॉकरी से निकाल दिया एवं मेरे विरुद्ध FIR भी करा दी और जुर्माना भी बसूला लिया गया , इस बात से गुस्से में आकर आज मैंने बदला लेने के विचार से बम बनाने की योजना बनाई और उसे FM डिब्बे में रखा ताकि आसानी से पार्सल हो सके ,
वही आरोपी से पूछे जाने पर बम बनने की विधि इंटरनेट से सीखी बताया गया हैं, सिर्फ 2 घंटे में तैयार कर दिया था पार्सल बम !

टीम की कमान एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल,आईजी सतीश सक्सेना अडिशनल एसपी रामेश्वर यादव ने सम्हाल रखी थी स्टाफ में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज खगालने काफी मेहनत से प्र आ प्रशांत ढेकले व आ.सुसील चौहान,आ प्रदीप शर्मा,आ भोला यादव, व कोतवाली टीआई,बहेरिया टीआई थे !

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top