होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जरा याद करो कुर्बानी,आज 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस !

भारत–/राष्ट्र की अखंडता और देशवासियों की सुरक्षा में अब तक 34418 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया है पिछले एक वर्ष के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

भारत–/राष्ट्र की अखंडता और देशवासियों की सुरक्षा में अब तक 34418 पुलिस कर्मियों ने अपना बलिदान दिया है पिछले एक वर्ष के दौरान, सितंबर, 2016 से अगस्त, 2017 तक, 383 पुलिस कर्मियों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं

कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को 21 अक्टूबर को श्रधंजलि अर्पित की जाती हैं,

RNVLive

जनवरी, 1960 में आयोजित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में फैसला किया गया था कि लद्दाख में शहीद होने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों और कर्तव्य निर्वाह के दौरान शहीद होने वाले अन्य पुलिस कर्मियों की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्टूबर को ‘स्मृति दिवस’ मनाया जाएगा हॉट-स्प्रिंग्स पर एक स्मारक बनाने का भी फैसला किया गया,

हर वर्ष देश के विभिन्न भागों के पुलिस बल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हॉट-स्प्रिंग्स पर जाते हैं, वर्ष 2012 से पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया जाता है !!