सागर–/कल 14 अक्टूबर राहतगढ़ ब्लॉक में किसानों ने अपनी बात मप्र के ऊर्जा मंत्री पारसचंद जैन के सम्मुख रखी, मामला था किसानों के सिचाई विद्धुत स्थाई व अस्थाई कनेक्शन का,
मंत्री ने भी किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की बात कही,वही विद्धुत विभाग का कहना हैं हम लोग as par rules प्रति HP कनेक्शन का ही शुक्ल भरवाते हैं किसानों से जिसका विवरण
है,उपभोगता किसान अपनी जरूरत के हिसाब से अस्थाई विद्धुत कनेक्शन ले खेतो की सिंचाई कर सकतें हैं,विद्धुत विभाग किसानों के साथ तत्परता से खड़ा हैं !