होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

DM ने जारी कियें निर्देश,वैध अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध !

सागर–/ दशहरा व गाँधी जयंती पर रहेगी पूर्ण शराब बिक्री पर रोक ,राज्य शासन द्वारा 30 सितम्बर को दुर्गा विसर्जन चल समारोह ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

सागर–/

दशहरा व गाँधी जयंती पर रहेगी पूर्ण शराब बिक्री पर रोक ,राज्य शासन द्वारा 30 सितम्बर को दुर्गा विसर्जन चल समारोह और दशहरा पर्व पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने रखने के उद्देष्य से साम 5 बजे से शुष्क दिवस(ड्राई डे) घोषित किया गया है, वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर एक दिवस का शुष्क दिवस घोषित किया गया है कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सागर जिले में 30 सितम्बर को साम 5 बजे से व 2 अक्टूबर 2017 को एक एक दिवस का समस्त देशी व विदेशी मदिरा दुकानें, एफ,एल-3,7,9, वाइन विक्रय, रिटेल आऊटलेट, विदेशी मदिरा शॉपवार लायसेंसी एवं जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेशी मद्य भण्डारण से मदिरा का क्रय-विक्रय,वितरण प्रतिबंधित किया है,कहा DM आलोक सिंह ने की इस अवधि में अधिकृत/अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्रय/विक्रय न हो इसका कड़ाई से पालन किया जाये,नियमो के उलंगन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी !

RNVLive